June 7, 2024

घर में घुसे बदमाशों ने की महिला और बच्चे की हत्या

जबलपुर,08मार्च (ई खबर टुडे)।  घमापुर थाना क्षेत्र के जीसीएफ स्टेट विद्यानगर में मंगलवार सुबह बाइक पर आए बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की हत्या कर दी। बदमाश घर में लूट के इरादे से घुसे थे। महिला का पति जीसीएफ के ड्यूटी करने गया था।

बदमाशों ने ढाई साल के बेटे को बिस्तर में दबा दिया
पुलिस के अनुसार विद्यानगर निवासी बबीता सिंह पति दीपनारायण सिंह (30) घर में अपने ढाई साल के बेटे बिट्टू के साथ थी। सुबह दो बाइक पर बदमाश आए और उसके घर में घुसकर लूटपाट की। इसी दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर पीछे से हमलाकर हत्या कर दी। बदमाशों ने बिट्टू को बिस्तर में दबा दिया था। जिससे दम घुटने से उसकी भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दीपनारायण घर पहुंचा तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed