December 25, 2024

गोंडा रैलीः यूपी चुनाव में मोदी ने अब खेला ‘ISI’ कार्ड

modi in gujrat

गोंडा,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कैंपेन में पूरी ताकत झोंक रखी है। पीएम ने शुक्रवार को गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश और कांग्रेस पर तीखे वार किए। पीएम ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन पर विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि 11 मार्च को चुनावों के परिणाम आएंगे और 13 को केसरिया होली खेली जाएगी। मोदी ने इस दौरान कानपुर रेल हादसे के ISI कनेक्शन का जिक्र किया।

कानपुर में हुए रेल हादसे की याद दिलाते हुए मोदी ने कहा, ‘कानपुर में एक रेल हादसा हुआ था, कुछ लोग पकड़े गए हैं। पुलिस को पता चला कि साजिश सीमा पार से रची गई थी।’ इसके बाद मोदी ने इशारों में एसपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा, ‘ऐसे लोग जो उनकी मदद करते हैं, यहां से चुने जाएंगे तो क्या गोंडा सुरक्षित रहेगा, क्या देश सुरक्षित रहेगा?

गोंडा,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के गोंडा में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, शिव की तरह जनता के पास भी तीसरा नेत्र है। वो सब देख रही है। कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच। यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है।

मोदी ने कहा, विरोधियों ने नोटबंदी पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर राजनीति करने वालों को ये नहीं मालूम कि देश के सीमावर्ती जिले में किस तरह की आंधी चल रही है। हमारे देश के लोग सच व झूठ का फर्क करना जानते हैं। देश में झूठ बोलने वालों की कमी नहीं है।

पिछले कुछ दिनों में जब से वे भ्रष्टाचार व कालेधन के खिलाफ कड़े कदम उठाना शुरू किया है तब से देश की एक बहुत बड़ी ताकत जनता को भ्रमित करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है। उनके परेशानी ये है कि बड़े-बड़े लोग बच नहीं पाए। उन्होंने कहा कि मायावती व मुलायम सिंह ने कहा था कि करना है तो करो लेकिन कुछ समय तो दीजिए। आज बच नहीं पाए वो सब एक हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर सपा व बसपा सुर में सुर मिला रहे हैं। वह जनता को बरगला रहे हैं।

उड़ीसा महाराष्ट्र व कर्नाटक में निकाय चुनाव का संदर्भ देकर नोटबंदी पर मुहर और कांग्रेस के सफाये पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि उड़ीसा के लोगों ने भाजपा के समर्थन में ऐसा समर्थन दिया कि पूरे देश के लोग चौंक गए। कल महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे आए पर कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई। चाहे उड़ीसा हो, महाराष्ट्र हो गुजरात के पंचायत चुनाव हों पिछले तीन महीनों में जहां-जहां चुनाव हुए हैं जनता जनार्दन ने अपने तीसरे नेत्र से भाजपा को विजयी बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के समर्थन से हमें सत्ता का नशा नहीं चढ़ता है, काम करने का जज्बा पैदा होता है। भ्रष्टाचार व कालाधन के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ी है देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं। जो पैसा गरीबों से लूटा गया है वह गरीबों को लौटाना चाहता हूं। आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि थोक व फुटकर दो तरह के व्यापार होते हैं। गोंडा में चोरी करने की नीलामी होती है। चोरी के लिए टेंडर भी निकाला जाता है। परीक्षा का केंद्र बनाने के लिए बोली लगाई जाती है। विषयवार पैसा तय किया जाता है। इस पर रोक लगाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की हमारी भावी पीढ़ी को बर्बाद करने वाला है। इसे बंद करना चाहिए। मैं इस मुद्दे पर बोलना नहीं चाहता था। परीक्षा केंद्र की नीलामी पर बोलने से डरता था कि लोग इस बेईमानी से सीख न लें। ये कारोबार भावी पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। शिक्षा के साथ अपराध जुड़ गया है। जो समाज की आने वाली पीढ़ियों को तबाह करके रख देगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गन्ना के तौल में भी चोरी होती है। गन्ना आएगा ले लेंगे, कांटे पर ही गन्ने की चोरी होती है। गन्ना खेत से निकलता है चीनी मिल के पास पहुंचता है। उसको तौलने की आधुनिक टेक्नोलाजी क्या हो कंप्यूटर में अपने आप कैसे रिकॉर्ड हो जाए। लीपापोती की संभावना न हो। किसानों के साथ धोखेबाजी नहीं चलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीनी मिल वालों का राजनेताओं के साथ गठबंधन है। जिसके कारण किसान पिस रहे हैं। सपा बसपा ने ये कारोबार चलाया है। जनता जनार्दन के लिए मैं जीता हूं। उनके लिए करना चाहता हूं। गन्ने की खेती ऐसी है कि जिसमें सुरक्षा को वो ज्यादा है। गन्ने का बीमा देने की जरूरत नहीं पड़ती है। बीमे की जरूरत धान, गेहूं, फल-फूल, सब्जी जहां पर प्राकृतिक आपदा आ जाए तो सबकुछ तबाह हो जाए। गन्ना तबाह नहीं होता। गन्ना किसानों को बीमा के लिए मजबूर करना उनके साथ अन्याय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीनी मिल वालों का राजनेताओं के साथ गठबंधन है। जिसके कारण किसान पिस रहे हैं। सपा बसपा ने ये कारोबार चलाया है। जनता जनार्दन के लिए मैं जीता हूं। उनके लिए करना चाहता हूं। गन्ने की खेती ऐसी है कि जिसमें सुरक्षा को वो ज्यादा है। गन्ने का बीमा देने की जरूरत नहीं पड़ती है। बीमे की जरूरत धान, गेहूं, फल-फूल, सब्जी जहां पर प्राकृतिक आपदा आ जाए तो सबकुछ तबाह हो जाए। गन्ना तबाह नहीं होता। गन्ना किसानों को बीमा के लिए मजबूर करना उनके साथ अन्याय है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds