गुरुग्राम हत्याकांड : जज के बेटे की भी 10 दिन बाद मौत
गुरुग्राम,23अक्टूबर(इ खबर टुडे)। गुरुग्राम में गनर महिला की गोली के शिकार हुए जज कृष्णकांत के बेटे ने भी घटना के दस दिन बाद दम तोड़ दिया। मंगलवार अल सुबह उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले जज की पत्नी की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी।
खबरों के अनुसार मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडिशनल जज) कृष्णकांत के बेटे ध्रुव (16) की मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ध्रुव 13 अक्टूबर से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था और आखिरकार 10 दिन बाद हार मान ली।
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा की सुरक्षा में तैनात गनमैन हेड कांस्टेबल ने बीच बाजार उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी थी।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ध्रुव की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इस बाबत अस्पताल प्रशासन ने परिजनों और रिश्तेदारों को इस बाबत सूचना दे दी गई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि जज की पत्नी रेणु को 2 गोली लगी थी, एक गोली छाती के आरपार हो गई थी और दूसरी गोली शरीर को छूते हुए निकल गई थी। मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। पत्नी रेणु की मौत दूसरे ही दिन हो गई थी, जबकि बेटा ध्रुव वेंटिलेटर पर था।