गांव करमदीवासियो ने ट्विकंल शर्मा की आत्मशांति के लिए शोकसभा व 11 घंटे का गायत्री मंत्र के जाप के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किये
रतलाम,09 जून (इ खबरटुडे)। आज गांव करमदी में ट्विकंल शर्मा के आत्मशांति के लिए शोकसभा आयोजित की गई जिसमें 11 घंटे का गायत्री मंत्र के जाप के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर जिलाधीश के नाम सौपा जाएगा जिसमें मांग की गई की ऐसे अपराध के लिए विशेष कोर्ट के साथ लोकपाल, लोकायुक्त जेसे स्वतंत्र विभाग बनाया जाए । जिसमें अपराधियों कै जल्द कठोर सजा व मृत्यु दंड दिया जाए ।
इस अवसर पर जितेन्द्र राव, कमलेश सोलंकी, प्रदीप वर्मा,धर्मेन्द्र सोलंकी, दशरथ मईड़ा, ईश्वर चोहान, पिरुलाल खराड़ी, कमल निनामा, राहुल वर्मा,सचिन वर्मा,रितेश टंडावी सहित ग्रामीण के महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे । शोकसभा में गांव की लड़कियों ने ट्विकंल को इन्साफ दो व आरोपियों को फांसी दो के पोस्टर बनाये और अपना विरोध जाहिर किया।