November 23, 2024

गरोठ विधानसभा उप चुनाव में 71.36 प्रतिशत मतदान

मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

मंदसौर ,27 जून (इ खबरटुडे)। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 227-गरोठ में उप चुनाव के लिये आज 71.36 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.44 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.08 रहा। निर्वाचन क्षेत्र के कुल 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता में से एक लाख 55 हजार 934 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 83 हजार 760 तथा 72 हजार 174 महिलाओं ने वोट डाले। वर्ष 2013 में विधानसभा के आम चुनाव में गरोठ निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 77.81 तथा लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत 63.42 रहा था।
गरोठ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये सुबह से ही मतदान-केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गयी थीं। लोगों में मतदान के प्रति उत्साह था। मतदान के पूर्व राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल करवाया गया। निर्वाचन क्षेत्र के 3 मतदान-केन्द्र में बहिष्कार के बाद प्रशासन द्वारा समझाइश दी गयी तथा मतदान प्रारंभ करवाया गया। इनमें मतदान-केन्द्र क्रमांक-208 हिंगोरिया गरोठ, 106-अन्त्रालिया और 42-चौकीका शामिल हैं। मतदान-केन्द्र क्रमांक-239 सेमरीशंकर में एक ईव्हीएम के खराब होने के बाद दूसरी मशीन लगायी गयी तथा मतदान करवाया गया।

मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति कायम रही। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना आदि की सूचना प्राप्त नहीं हुई। मतदान के लिये सुरक्षा बलों की 6 कम्पनी तैनात की गयी थीं। क्षेत्र में 78 मतदान-केन्द्र को क्रिटिकल केन्द्र के रूप में चिन्हित कर वहाँ केन्द्रीय सशस्त्र बलों को तैनात किया गया था। इसके अलावा 15 मतदान-केन्द्र में वीडियो केमरे, 10 में स्टिल केमरे और 78 में माइक्रो आव्जर्वर तैनात किये गये थे। मतदान के लिये 316 ईव्हीएम का इस्तेमाल हुआ। मॉक पोल के पहले 5 बेलेट यूनिट और 2 कंट्रोल यूनिट बदली गयीं। उप चुनाव में ऑल इण्डिया कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक तथा 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईव्हीएम को स्ट्रांग-रूम में रखा जा रहा है। उप चुनाव की मतगणना 30 जून को सुबह 8 बजे से होगी।

पिछले चुनाव का मत-प्रतिशत

विधानसभा-2013

77.81 प्रतिशत               पुरुष 78.68                 महिला 74.81

लोकसभा-2014

63.42 प्रतिशत                पुरुष 70.14                  महिला 56.26

You may have missed