mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

खेलों से तैयार होता है भाईचारे का माहौल: डीआरएम सुनकर

रतलाम10जनवरी(ई खबर टूडे)।खेल ऐसी फिल्ड है, जहां भाईचारे का माहौल तैयार होता है। कॅरियर के रूप में भी इसे चुना जा सकता है। आज जो बच्चे विभिन्न खेलों में प्रदर्शन कर रहे है, उनके सकारात्मक परिणाम आगामी समय में सामने आएंगे, इसलिए दिल से खेले।रेलवे खेल मैदान पर गुरूवार दोपहर मण्डल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर ने यह वक्तव्य कहे। श्री सुनकर 21वें खेल चेतना मेला की एथलेटिक्स स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने यहां पहुॅचे थे।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुनकर ने कहा कि रतलाम ने देश को कई प्रतिभाएं दी है। हमें गर्व है कि रेल परिवार में भी यहां से कई सारे खिलाड़ी ऐसे निकले है, जिन्होंने देश व दुनिया में प्रतिनिधित्व किया है। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए पत्रकार नरेन्द्र जोशी ने कहा कि चेतना खेल मेला अब खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का बहुत बड़ा मंच बन गया है।

प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर यहां से कई प्रतिभाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मण्डल परिचालन प्रबंधक अजय ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

रेल खेल मैदान पर एथलेटिक्स स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थियों के पुरस्कार वितरण से पूर्व खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन व क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, देवेन्द्र वाधवा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रकाश व्यास द्वारा किया गया।

दूसरे दिन के मैचों के परिणाम –
21वें खेल चेतना मेला में गुरूवार को आयोजन के दूसरे दिन क्रिकेट में 16 व कबड्डी में 27 मैच आयोजित किए गए, जिसमें विजेता टीमों ने अगले राउण्ड के लिए क्वालीफाय किया। शहर के 7 विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे 15 खेलों में अलग-अलग स्कूलों की टीमों ने बाजी मारी है।

Related Articles

Back to top button