November 22, 2024

खेल चेतना मेला का समापन एवं वीर जीजा माता पुरस्कार

विकेट कीपर पार्थिव पटेल होंगे विशिष्ट मेहमान
रतलाम 11 जनवरी,(इ खबरटुडे)।खेलों के महाकुंभ 18वें खेल चेतना मेला का भव्य समापन एवं वीर जीजा माता पुरस्कार-खेल प्रतिभा सम्मान आज 12 जनवरी सोमवार को होगा। समारोह में विकेटकीपर, भारतीय क्रिकेट टीम  पार्थिव पटेल विशिष्ट मेहमान होंगे।

समापन समारोह नेहरु स्टेडियम पर अपराह्न 3.30 बजे रखा गया है
चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तरविद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का समापन समारोह नेहरु स्टेडियम पर अपराह्न 3.30 बजे रखा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्र्ाी म.प्र. शासन सुरेन्द्र पटवा, विशेष अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोत तथा सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल होंगी, जबकि अध्यक्षता विधायक एवं क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप करेंगे।
सचिव मुकेश जैन एवं जयंत बोहरा ने बताया कि चार दिनों तक शहर के 7 खेल मैदानों पर आयोजित विभिन्न 14 खेलों में प्रतिभागी 65 स्कूलों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों में से विजेता, उपविजेता, टीम चैम्पियनशीप, श्रेष्ठ प्रदर्शन, बालक/बालिका के कुल 656 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
 रतलाम को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा
खेल चेतना मेला सर्वश्रेष्ठ विद्य्नालय की ट्रॉफी से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल को भी समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रावीण्य प्रमाण पत्र्ा अतिथिगण वितरित कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। समारोह में वीर जीजामाता पुरस्कार-खेल प्रतिभा सम्मान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में रतलाम को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
खेल चेतना मेला आयोजन समिति एवं क्रीड़ा भारती जिला इकाई ने सभी विद्य्नालय प्रबंधन, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों से अपील की है कि वे ज्यादा-ज्यादा संख्या में समापन समारोह में उपस्थित होकर शहर के स्कूली खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करें।

You may have missed