December 25, 2024

खेल चेतना मेला एक अद्वितीय सौगात : श्री वेंगसरकर

kcm

समापन एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

रतलाम 12 जनवरी (इ खबरटुडे)। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा लगातार 16 वें वर्ष में आयोजित खेल चेतना मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह उत्सवी वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड, कर्नल  दिलीप वेंगसरकर, विशेष अतिथि डीआईजी  सतीश सक्सेना, महापौर शैलेन्द्र डागा एवं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने की।सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार गुरु तेग बहादुर अकेडमी ने जीता।
नेहरु स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वेंगसरकर ने कहा कि खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने एवं खेलों में अनुशासन एवं समर्पण भाव विकसित करने की दिशा में खेल चेतना मेला श्री चेतन्य काश्यप की अद्वितीय सौगात है। ऐसे आयोजन देशभर में होना चाहिए क्योंकि इसी से हमें ओलंपिक में पदक और सचिन तेंडुलकर, महेन्द्रसिंह धोनी जैसे कई अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन एवं समर्पण भाव से खेलों में हिस्सा लें, उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी। यही खेलों में सफलता का मंत्र है। 16 वें साल में खेलों का यह एक श्रेष्ठ आयोजन है जिसमें सभी खेलों का समावेश किया गया है। इस आयोजन के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूं। इस मौके पर श्री दिलीप वेंगसरकर ंका फाउण्डेशन की ओर से शॉल-श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर मंचासीन अतिथिगण द्वारा सम्मान किया गया।

महापौर श्री डागा ने कहा कि रतलाम का खेल चेतना मेला म.प्र. की अमूल्य धरोहर के रुप में खिलाड़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा। डीआईजी श्री सक्सेना ने इस मौके पर अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को कम्प्यूटर पर खेल खेलने के बजाए खेल मैदान पर भेजें। हम ओलंपिक में कई मैडल ला सकते हैं लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाए। श्री पुरोहित ने कहा कि खेल चेतना मेला ने खिलाडियों को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान किया है, जहां से कई अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
समारोह में अतिथिगण ने खेल चेतना मेला में 5 खेल मैदानों पर आयोजित विभिन्न 13 खेलों में प्रतिभागी 75 स्कूलों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों में से विजेता, उपविजेता, टीम चैम्पियनशीप, श्रेष्ठ प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालकबालिका, बेस्ट मार्च पास्ट, बेस्ट बैण्ड तथा विशेष रैली पुरस्कार सहित कुल 630 पुरस्कार ढोल-ढमाके और उत्सवी वातावरण के बीच वितरित किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds