January 24, 2025

कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी,रविवार रात चार नए कोरोना मरीज मिले,दो जावरा और दो रतलाम के

corona virus

रतलाम,28 जून (इ खबरटुडे। एक ओर जहां कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का क्रम चल रहा है,वहीं नए कोरोना संक्रमित मिलने का भी सिलसिला जारी है। रविवार को सामने आई सैम्पल रिपोर्ट्स में चार नए कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें दो मरीज जावरा के हैं,जबकि दो रतलाम के है। चारों कोरोना संक्रमित पूर्व में मिले कोरोना संक्रमित के निकट सम्पर्क वाले है।
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,शासकीय मेडीकल कालेज से रविवार को 171 सैम्पल्स की रिपोर्ट मिली। इन 171 नमूनों में से चार सैम्पल कोविड पाजिटिव पाए गए। इन चार कोरोना संक्रमितों में से दो जावरा के कोठी बाजार क्षेत्र के है। रतलाम में मिले दो कोरोना पाजिटिव में से एक लक्ष्मणपुरा निवासी है,जबकि एक सायर चबूतरा निवासी है। चारों कोरोना संक्रमितों को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इस प्रकार अब रतलाम में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 152 हो गई है।

You may have missed