November 23, 2024

कोरोना वायरस को नियंत्रण करने वालो को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु नमस्ते अभियान

आप घर मे रहे हम आपकी सुरक्षा के लिये फर्ज निभा रहे हैं

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नमस्ते अभियान (जन साथी) के अंतर्गत पूरे जिले में परिषद से जुड़े समाजसेवी कम्युनिटी लीडर कोरोना नियंत्रण के लिये प्रशासन की मदद के लिये दिन रात अलग अलग सेवाओं के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु सहयोग कर रहे हैं।

ऐसे ही समाजसेवियों के द्वारा आमजन को यहां संदेश देने के लिये की आप घर मे रहे हम आपकी सुरक्षा के लिये फर्ज निभा रहे हैं । कोरोना के प्रभाव को समाप्त करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश वासियों से अपील कर कोरोना कर्मवीरों के सम्मान की अपील की गई थी। अपील के बाद पूरे प्रदेश मे हर कोई अपने अपने तरीके से कर्मवीरों का सम्मान कर रहा है।

सभी समाजसेवी कम्युनिटी लीडर द्वारा आज प्रणाम/ नमस्ते कर सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया और सामुदायिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाने की अपील की गयी। इस दौरान जो जहा सेवा में लगा है वही 02 मिनट के लिये खड़े होकर नमस्कार किया और संदेश दिया हर सेवा कार्य को मदद के लिये जन अभियान परिषद तैयार है।

इस प्रकार आज परिषद से जुड़े सैकड़ो समाजसेवी नमस्ते कर ये अभियान को सफल बना रहे हैं। इस कार्य मे कोरोना हेतु शासन के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया हैं।

ये नमस्कार उन हजारों हजारों स्वास्थ,पुलिस, स्वच्छता,प्रशासन तथा आपातकालीन सेवा में लगे विभिन्न कर्तव्यनिष्ठ कर्मवीरों के लिये जो आज संकट की घड़ी में देश सेवा कर रहे हैं। नमस्ते अभियान का उद्देश्य घर मे रहे सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।

You may have missed