November 16, 2024

कोरोना योद्धाओं को सलाम, पुलिस वॉर मेमोरियल पर बरसाए गए फूल

नई दिल्ली ,03 मई (इ खबर टुडे)।कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं.

ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.

बहरहाल, दिल्ली-एनसीआर इलाके में बदले मौसम के रुख और बारिश की वजह से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित होने वाले एयर फोर्स के सलामी कार्यक्रम 1 घंटे की देरी से आयोजित किए जाएंगे. अब यह दिन में 11 बजे आयोजित किया जाएगा जबकि पहले 10 बजे का कार्यक्रम था. एयर फोर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि सेना ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे.

You may have missed