November 20, 2024

कोरोना का खतरा और बढा,कोरोना लक्षण के चलते एक निजी चिकित्सक भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती,रिपोर्ट का इंतजार

रतलाम,5 जून (इ खबरटुडे)। लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद से शहर में हगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैैं। शुक्रवार को एक बालिका में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एक निजी चिकित्सक में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने की खबर है। चिकित्सक को मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका सैम्पल जांच हेतु लिया गया है।
प्रारंभित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सक को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्होने एक विशेषज्ञ चिकित्सक से अपना परीक्षण करवाया । विशेषज्ञ चिकित्सक ने कोरोना संक्रमण के लक्षण देखते हुए निजी चिकित्सक को मेडीकल कालेज में जाने की सलाह दी। एक विशेषज्ञ की सलाह के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सक को सीधे मेडीकल कालेज न भेजते हुए पहले परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और वहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हे मेडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जिले में किसी चिकित्सक के कोरोना संदिग्ध होने का यह पहला मामला है। निजी चिकित्सक की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

You may have missed