November 24, 2024

केरल, राजस्थान और पंजाब की कतार में आया पश्चिम बंगाल, सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास

कोलकाता,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विधानसभा में सोमवार को एक प्रस्ताव पेश किया, जो पास हो गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल अब केरल, पंजाब, राजस्‍थान की कतार में आ गया है, जहां सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास हो चुका है।

प्रस्ताव में केंद्र सरकार से सीएए को रद्द करने और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अद्यतन की योजनाओं को निरस्त करने की अपील की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्था चटर्जी ने सदन में दोपहर करीब दो बजे यह प्रस्ताव पेश किया, जो अब पास हो गया।

तीन राज्य- केरल, राजस्थान और पंजाब- नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पहले ही पास कर चुके हैं। यह कानून राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच तकरार का नया मुद्दा बन कर उभरा है।

एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस इस विवादित कानून का पूरी ताकत के साथ विरोध कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे लागू करने पर जोर दे रही है।

You may have missed