November 24, 2024

कीटनाशक को चुगने से हुई थी 6 मोर की मौत, मजदूर सहित खेत मालिक को भेजा जेल

श्योपुर,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। बीज के साथ खतरनाक कीटनाशक छिड़कना खेत मालिक को जेल पहुंचाने की वजह बन गया, क्योंकि बीज के साथ डाले गए कीटनाशक को चुगकर 06 मोरों की मौत हो गई थी। मोरों की मौत का यह मामला 20 महीने पुराना है। वन विभाग की टीम ने खेत मालिक व जैन रेस्टोरेंट के संचालक और उसके हाड़ी मजदूर को पकड़कर जेल पहुंचा दिया।

गौरतलब है कि लुहाड़ गांव में 21 जनवरी 2018 को एक खेत में छह मोर मृत और 08 घायल अवस्था में मिलीं। इस मामले में वन विभाग ने खेत मालिक सुलभ उर्फ काडू पुत्र रमेश जैन, उसके हाड़ी मजदूर रामहेत पुत्र मोती बैरवा के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 09, 51 व 52 के तहत मामला दर्ज किया। बतादें कि सुलभ जैन कलेक्टोरेट के पास में जैन रेस्टोरेंट नाम से होटल चलाते हैं।

वन विभाग के रेंजर डीआर नापित, बड़ौदा वन चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, वनपाल धर्मेन्द्र जाट, सीताराम जाटव, सलीम खान, भैरू जाटव और सुरक्षा शर्मा की टीम ने पहले तो लुहाड़ गांव से हाड़ी मजदूर रामहेत बैरवा को पकड़ा फिर, जैन रेस्टोरेंट से सुलभ जैन को दबोचा।

वन चौकी प्रभारी श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी और है जो फरार हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सुलभ जैन व रामहेत बैरवा को 26 नवंबर तक के लिए जेल में भेज दिया।

You may have missed