किल कोरोना अभियान की जांच के दौरान एक और कोरोना पाजिटिव मिला,संक्रमितों की कुल संख्या 172 हुई
रतलाम,5 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के दौरान सर्वे टीम द्वारा चिन्हित एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसे मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 172 पर पंहुच गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार किल कोरोना अभियान के तहत किए जा रहे सर्वे में मुखर्जी नगर की एक चलीस वर्षीय महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका सैम्पल लिया गया था। जिला अस्पताल में बनाई गई विशेष प्रयोगशाला में जांच के दौरान उक्त सैम्पल कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसे मिलाकर अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 172 हो गई है। जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 24 हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें से तीन मरीज स्वस्थ हो चुके है और उन्हे आज दोपहर मेडीकल कालेज से छुïट्टी दी जाएगी। इसके पश्चात एक्टिव मरीजों की संख्या 22 रह जाएगी।