कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल ने कहा,पहले अपना नेता चुनें, फिर आएं
भोपाल,12दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है,इसी सिलसिले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को 122 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया।
लेकिन राज्यपाल आनंदी बेन ने प्रतिनिधिमंडल को ये कहकर लौटा दिया कि पहले अपना नेता चुनकर आएं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा सहित पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे थे।
इसी बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर राजभवन के बाहर जमा हो गए थे। बुधवार शाम चार बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है, इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएंगा। बैठक में कांग्रेस को समर्थन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।