November 1, 2024

कांग्रेस ने जारी की 115 की पहली सूचि

रतलाम और उज्जैन का मामला उलझा,प्रत्याशी घोषित नहीं
नई दिल्ली/ रतलाम,1 नवबंर(इ खबरटुडे)। भाजपा के एक दिन बाद कांग्रेस ने भी ११५ प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी कर दी है। जैसी कि इ खबर टुडे ने संभावना जताई थी,रतलाम के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हो पाई है। इसी तरह उज्जैन का मामला भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। इन्दौर और मन्दसौर के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है।
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूचि शाम को कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी की गई। इस सूचि में मध्यभारत के भोपाल इन्दौर,जबलपुर व ग्वालियर आदि प्रमुख नगरों के प्रत्याशी तो शामिल है,लेकिन रतलाम और उज्जैन के नाम अभी घोषित नहीं किए गए है। पहली सूचि में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह,पूर्व गृहमंत्री सत्यदेव कटारे,विधायक कल्पना परुलेकर,आरिफ अकील जैसे नाम शामिल है।
रतलाम और उज्जैन के प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए है। उल्लेखनीय है कि इ खबर टुडे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रतलाम सीट का फैसला सबसे अन्त में होगा। अनुमान है कि कांग्रेस की दूसरी सूची दीपावली के बाद ही जारी होगी।
भाजपा भी नहीं कर पाई रतलाम का फैसला
कांग्रेस की ही तरह भाजपा में भी रतलाम सीट का फैसला नहीं हो पा रहा है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी रतलाम में नए चेहरे की संभावनाएं तलाश रही है। पार्टी स्तर पर यह प्रयास भी किया जा रहा है कि नए प्रत्याशी के चयन में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को भी विश्वास में लिया जाए। यही कारण है कि रतलाम सीट के निर्णय में देरी हो रही है। इसी तरह आलोट सीट पर पूर्व मंत्री मनोहर उंटवाल को स्थान बदलने को कहा जा रहा है। उन्हे घट्टिया से लडाया जा सकता है,जबकि आलोट सीट पर थावरचंद गेहलोत के पुत्र जीतेन्द्र गेहलोत को चुनाव लडाया जाएगा। इन दोनों ही सीटों का फैसला पांच नवंबर या उसके बाद ही हो पाएगा।cong1 cong2

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds