December 25, 2024

कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ दो विधायकों ने छोड़ा हाथ का साथ

rahul gandhi

मानावदर ,08 फरवरी (इ खबरटुडे)। गुजरात कांग्रेस को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं, मानावदर जिले के कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा के इस्तीफे के महज 6 घंटों के भीतर ही दूसरे विधायक पुरुषोत्तम सांवरिया ने बतौर विधायक अपना इस्तीफा दे दिया है. पुरुषोत्तम सांवरिया ने कहा कि जब आदेश मिलेगा तब बीजेपी में शामिल होंगे.

सौराष्ट्र के दो बड़े नेता चावड़ा और सांवरिया दोनों के एक ही दिन इस्तीफा देने के बाद गुजरात में राजनीतिक भूचाल आ गया है. गौरतलब है कि जवाहर चावड़ा शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने पुरुषोत्तम सांवरिया के इस्तीफ़े पर कहा कि बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होने के बावजूद हमारे विधायकों को तोड़ा जा रहा है. इससे जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के लोकतंत्र को तोड़ना चाहती है.

वहीं, पुरुषोत्तम सांवरिया के इस्तीफे को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उन पर 35 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप था. इसकी वजह से वो तीन महीने जेल में बंद भी रहे. इसके बाद विधानसभा के लिए कोर्ट से उन्हें पेरोल मिला और फिलहाल वह जेल से बाहर हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाया और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने का दबाव बनाया.

गौरतलब है कि इससे पहले कुंवरजी बावलिया और आशा पटेल इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि एक ओर विधायक भगवान भाई बारड को कोर्ट से सजा होने पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने सस्पेंड कर दिया था. माना जा रहा है कि बीजेपी जहां-जहां से विधानसभा चुनाव में पिछड़ी है, वहां के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लोकसभा चुनाव में 26 में से 26 सीट जीतना चाहती है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds