November 20, 2024

कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच शांति से मनाई जा रही ईद

जम्मू,12 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। पूरा देश आज बकरीद मना रहा है और यह ईद जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे खास है क्योंकि राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहली ईद है। यहां त्योहार को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं और बड़ी शांति से घाटी में ईद मनाई जा रही है।

घाटी में सुबह से ही लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे और फिर बड़े प्यार से एक दूसरे को ईद मुबारक कहते नजर आए। भारी सुरक्षा के बीच राज्य में ईद की रौनक नजर आ रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती समेत कईं नेताओं ने बकरीद की बधाई दी है।

घाटी में विशेष इंतजाम
जम्मू-कश्मीर में कई संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू है। इस बीच यहां कर्फ्यू में ढील देकर लोगों को ईद की खरीदारी करने का मौका दिया गया था। अब ईद के दौरान भी लोगों को पास की मस्जिदों में नमाज पढ़ने और ईद का त्योहार मनाने की छूट दी गई है, लेकिन वे बड़ी संख्या में जमा नहीं हो सकेंगे। सुरक्षा कारणों से बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा।

श्रीनगर में 300 स्पेशल फोन बूथ लगाए गए हैं, ताकि लोग आसानी से एक दूसरे से बात कर सकें। जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने कहा कि उन्हें पता था कि ईद का त्योहार विशेष परिस्थितियों में मनाया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने असुविधा को कम करने की हर संभव कोशिश की है।

You may have missed