November 24, 2024

कश्मीर में आज से बहाल हो सकती है मोबाइल सेवा

श्रीनगर,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। लंबे समय तक चली पाबंदी के बाद आज से वादी में मोबाइल सेवा को भी बहाल किया जा सकता है। इसकी शुरुआत पोस्टपेड सेवा की बहाली से होने की संभावना है। इंटरनेट और प्रीपेड मोबाइल सेवा फिलहाल बंद रहेगा। पूरी कश्मीर वादी में लगभग 66 लाख मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं। उनमें से लगभग 40 लाख पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल करते हैं।राज्य प्रशासन ने वादी में अफवाहों पर रोक लगाने के लिए चार अगस्त की मध्यरात्रि को सभी मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट सेवा को एहतियातन बंद कर दिया था। वादी में लैंडलाइन सेवा की बहाली 17 अगस्त को शुरू की गई थी। पिछले चार सितंबर को वादी में लैंडलाइन सेवा को पूरी तरह बहाल कर दिया गया।

घाटी के लगभग 50 हजार लैंडलाइन में से सिर्फ 15-16 हजार ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि वादी में मोबाइल सेवा को बहाल करने के लिए पिछले एक सप्ताह से विचार- विमर्श किया जा रहा है।

इसके अलावा कश्मीर घाटी में हालात भी अब लगभग सामान्य हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संभावना है कि शनिवार को पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल हो जाएगी। यह सेवा भी लैंडलाइन की तरह चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। इसके अलावा संबंधित उपभोक्ताओं के सत्यापन की प्रक्रिया को भी अपनाया जाएगा।

इसके कुछ दिनों के बाद प्री-पेड मोबाइल सेवा को भी शुरू किया जाएगा। इंटरनेट सेवाओं पर रोक हटाए जाने के संदर्भ में उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया से बचते हुए कहा कि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

You may have missed