कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, PSA के तहत भेजा गया जेल
श्रीनगर,07 मार्च (इ खबरटुडे)। जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट(PSA) के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। पार्टी प्रवक्ता ने बताया “मलिक को कठोर कानून, पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। उन्हें जम्मू में कोट भलवाल जेल में स्थानांतरित किया जा रहा हैं।
बता दें कि यासीन को 22 फरवरी को हिरासत में लिया गया था। उनके खिलाफ कोठी बाग पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा, “आज सुबह उन्हें मालूम पड़ा कि उन्हें(यासीन मलिक) को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है और कोट भलवाल जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।”
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी JKLF इस “मनमानी गिरफ्तारी” और एक राजनीतिक नेता के खिलाफ PSA के उपयोग की कड़ी निंदा करती हैं।