December 25, 2024

कलेक्टर, महापौर ने नगर विकास के लिए किया पूरे रतलाम का भ्रमण

dm visit

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर ,महापौर, निगम आयुक्त ,सहायक आयुक्त नगर निगम, नगर निगम के इंजीनियर  ,जिला शिक्षा समन्वयक सहित विभागीय अमला रतलाम नगर में  विकास की संभावनाओं को मूर्त रुप देने के लिए पहुंचे l गांधीनगर ,अलकापुरी ,डोंगरे नगर, ईश्वर नगर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय ,अमृत सागर पार्क ,कालका माता परिसर तथा नवीन कन्या स्कूल आनंद कॉलोनी के बाद नेहरू स्टेडियम में विकास की संभावना के लिए विस्तार से निर्देश दिएl  नगर भ्रमण के दौरान जहां क्षेत्र में चल रहे सीवरेज संबंधी कार्यों की गुणवत्ता की पड़ताल की, वही शालाओं में बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा lआवश्यकतानुसार भवन निर्माण तथा अन्य निर्देश दिएl

 स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिए निर्देश

कलेक्टर ने डिवाइन टीम के सदस्य को नेहरू युवा केंद्र और जन अभियान परिषद से समन्वय कर जनसामान्य को जोड़ते हुए कार्यक्रम के संचालन के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खासकर बस स्टैंड, कमर्शियल एरिया, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता की गतिविधियां करें ,तथा सहायक आयुक्त नगर निगम गतिविधियों की चेक लिस्ट बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करें l
अलकापुरी क्षेत्र में सीवरेज के कार्य में प्रगति की पड़ताल की गई कार्य की गुणवत्ता अच्छी पाई गई तथा क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी संतुष्टि बताई l कलेक्टर ने अलकापुरी के साथ-साथ डोगरी नगर क्षेत्र में भी सीवरेज संबंधी कार्यों की प्रगति जानी तथा 5 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की कार्य प्रगति से अवगत कराया जाएl ईश्वर नगर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए तथा स्कूल भवन में पेबर लगाने पुताई कराने, पीने के पानी की व्यवस्था  , टॉयलेट के संधारण तथा छत पर वाटर प्रूफिंग कराने के निर्देश दिएl यहां उपस्थित पार्षद अनीता कटारा ने स्कूल में पेयजल व्यवस्था के बारे में बताया l

अमृत सागर पार्क का उन्नयन कराने के निर्देश दिए गए

अमृत सागर गार्डन को बाउंड्री वाल से कवर करने ,नए पेड़ पौधे लगाने, गार्डन बनवाने ,टॉयलेट ब्लॉक बनवाने, पांच ओपन एरिया का निर्माण कराने के निर्देश दिएl गार्डन में लंबे समय से बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन को चालू कराने की सभी संभावना के लिए विस्तार से चर्चा की गईl चर्चा के दौरान इंजीनियर ने बताया की ट्रेन सुधरवाने के लिए पार्ट्स मिलने में समस्या हो रही है ,इसके लिए कलेक्टर ने भोपाल में चलने वाली बच्चों की ट्रेन के प्रबंध संचालक से जिम्मेदार अधिकारियों की बात कराई और ट्रेन चालू करवाने के लिए कहा हैl अमृत सागर पार्क का उन्नयन तो होगा ही साथ ही आवश्यकतानुसार पानी निकासी व्यवस्था ,कैफेटेरिया, ओपन जिम ,किड्स जोन बनाने संबंधी विकास भी किया जाएगाl
स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों की योग्यता जानी

स्कूल संचालकों ने बताया कि स्कूल की छत जर्जर अवस्था में है, इस पर महापौर तथा कलेक्टर ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया तथा स्कूल की नई छत ,टॉयलेट बनवाने ,फ्लोरिंग की व्यवस्था करने, लेबोरेटरी बनवाने बास्केटबॉल कोर्ट बनवाने के निर्देश दिएl स्थानीय पार्षद परमार ने बताया कि आदिम छात्रावास के सामने सड़क बनवाने की आवश्यकता है lकलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 30 नवंबर को पुनः दौरा करेंगे तथा तब तक बच्चों के बास्केटबॉल खेलने की व्यवस्था हो जाना चाहिए l
कालका माता मंदिर परिसर के सामने क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार कार्य योजना बनाकर गतिविधियों के लिए स्थान चिन्हित कर योजना बनाने के निर्देश दिए lतथा कालका माता परिसर के सामने बगीचे में बाउंड्री वाल बनाने को कहा तथा पर्याप्त पौधारोपण कराने के निर्देश दिएl
नेहरू स्टेडियम मे तीन मंजिला निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बारे में इंजीनियरों ने बताया l ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी lप्रथम तल पर  सीटिंग के साथ साथ कैंटीन ,ऑफिस , कोच के लिए सीटिंग, टॉयलेट आदि की व्यवस्था रहेगीl  द्वितीय तल पर जिम हाल ,टेबल टेनिस,  जूडो स्टोर ,रूम  रहेंगे ,जबकि तीसरे तल पर भी अन्य खेलों की व्यवस्था रहेगी l ओपन टेरेस पर भी खेल देखने के साथ साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाएगी नेहरु स्टेडियम में लिफ्ट बनने के साथ-साथ लगभग 18 दुकानों की भी कार्य योजना तैयार की गई हैl

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds