January 5, 2025

करबलखोरा की सरपंच नानीबाई ने अनियमित सचिव की शिकायत की

रतलाम 29 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।ग्राम पंचायत करबलखोरा की सरपंच नानीबाई ने शिकायत की कि पंचायत सचिव लगातार अनुपस्थित रहता है। इस कारण पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। पिछले दो सालों से पंचायत में विधवा,विकलांग पेंषन नहीं बंट रही है। स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले षौचालयों की राषि भी सचिव ने निकाल ली।

 पूर्व में जनपद पंचायत बाजना के सीईओ को शिकायत करने के बाद भी निराकरण नही होने पर जिले में शिकायत करना पड़ी। प्रभारी कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देष दिए तथा सरपंच को आष्वस्त किया कि लापरवाही बरतने वाले सचिव को किसी भी स्थिति में बख्षा नहीं जाएगा।
 
बिना कारण बताए सेवाएं समाप्त कर दी,अब जानकारी नहीं दे रहे
आलोट विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मंडावल के भेरूसिंह कालूसिंह ने जनसुनवाई में अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह जिला सहकारी समिति मर्यादित मंडावल मंे भृत्य के पद पर कार्यरत था। उसे बिना कारण बताए सेवा से पृथक कर दिया गया और उसकी प्रोवीडेण्ट फण्ड की राषि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंजीयक सहकारी समिति रतलाम को प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने के निर्देष दिए।
एक अन्य शिकायत में रावटी के गोपाल बोरिया ने आईटीआई में संस्था प्रमुख की मनमानी को ले कर शिकायत की। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए संस्थान से अनुपस्थित रहा और इसकी सूचना मौखिक रूप से संस्थान के प्रमुख को दे दी थी। षासन चाहता है कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों को कौषल उन्नयन का प्रषिक्षण दिया जाए पर प्राचार्य की मनमानी से प्रषिक्षण प्राप्त करने में रूकावटें पेष की जा रही है। प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर संस्था प्राचार्य को तत्काल निर्देष दिए कि प्रकरण का निराकरण कर शिकायतकर्ता को सूचित करें तथा उसे संस्था में प्रवेष देना सुनिष्चित करें। जनसुनवाई के दौरान अन्य समस्याओं के आवदेन भी उपस्थित नागरिकों ने प्रस्तुत किए जिनका मौके पर ही निराकरण किया।

You may have missed