एसडीएम से वापस लिया 151 का चार्ज
एसडीएम के बाबू दीपक दुबे को भी हटाया
रतलाम,17 फरवरी(इ खबरटुडे)। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एसडीएम सुनील झा के खिलाफ अभिभाषकों के तीखे तेवरों को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्टर के आने तक धारा 151 के मामलों की सुनवाई का अधिकार उनसे वापस लेकर तहसीलदार को सौंप दिया है।
उल्लेखनीय है कि दोपहर को शहर के तमाम अभिभाषक जुलूस बनाकर कलेक्टोरेट पंहुचे थे और उन्होने एसडीएम सुनील झा व उनके कार्यालय में पदस्थ बाबूओं को हटाने की मांग की थी। अभिभाषकों के तीखे तेवर देखते हुए जिला न्यायाधीश ओपी शर्मा ने एसडीएम सुनील झा को जिला न्यायालय में बुलवाकर अभिभाषकों से चर्चा कराने की कोशिश की थी,लेकिन इससे अभिभाषक और नाराज हो गए। इसके बाद प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीइओ अर्जुनसिह डामर ने कलेक्टर राजीव दुबे के लौटकर आने तक की अवधि के लिए धारा 151 की सुनवाई का अधिकार एसडीएम से वापस लेकर तहसीलदार संजय वाघमारे को सौंप दिया। इसी तरह अभिभाषकों की मांग पर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ लिपिक दीपक दुबे को भी हटा दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ अर्जुनसिंह डामर ने इ खबरटुडे से चर्चा में बताया कि कलेक्टर राजीव दुबे के आने तक यह तात्कालिक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर राजीव दुबे के लौटने पर वे इस बारे में निर्णय लेंगे।