January 11, 2025

“एम॰पी॰वर्किंग॰ जर्नलिस्ट यूनियन” जिला रतलाम कार्यकरणी का गठन

wju

रतलाम 21 मार्च (इ खबरटुडे)। एम॰पी॰वर्किंग॰ जर्नलिस्ट यूनियन की कोर कमेटी मे लिये निरणय अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा की सहमति एवं रतलाम जिला यूनियन अध्यक्ष राकेश सोनी की अनुषंशा पर जिला कार्य कारणी एवं ब्लॉक कार्य कारणी का गठन किया गया ।जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया की रतलाम जिले  की ग्यारह सदस्य की कार्यकरणी का गठन कर हिमांशु जोशी रतलाम, रुपचन्द पांचाल जावरा ( रेवास ) को जिला उपाध्यक्ष तथा सत्यनारायण राठी रतलाम जिला महा सचिव एवं धर्मेंद्र मालवीय सैलना जिला सचिव तथा नरेन्द्र सोनगरा रतलाम जिला कोषाध्यक्ष, कैलाश परिहार सैलाना को सदस्यता प्रभारी, और कैलाश परमार को यूनियन का संरक्षक नियुक्त किया गया।

श्री सोनी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से जावरा ब्लॉक एवं सैलाना ब्लॉक मे भी अध्यक्ष और महामंत्री नियुक्त किये गए, जावरा ब्लॉक मे श्री संजय चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष नाहरु मोहम्मद को महामंत्री तथा सैलाना ब्लॉक मे नीतेश सोनी को ब्लॉक अध्यक्ष एवं महामंत्री बुरहानूद्दीन बोहरा को नियुकत किया गया जिला अध्यक्ष श्री सोनी ने दो ब्लॉक अध्यक्ष को जीमेदारी सोपी की आप सीघ्र ही कार्यकरणी का गठन करे,

दोनों ब्लॉक कार्यकरणी के गठन पर म॰प्र॰ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा का आभार वियक्त किया तथा नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

You may have missed