उषा ठाकुर ने किया बाबू लाल गौर का समर्थन
भोपाल,02 जुलाई(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश में मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद बाबू लाल गौर की नाराजगी सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुकी है। इसी बीच उषा ठाकुर ने उनसे मुलाकात की और यह मुलाकात 15 मिनट तक जारी रही। मुलाकात के दौरान बाबू लाल गौर का कहना था कि,’ मंत्री पद तो आता जाता रहता है, हम तो एक कार्यकर्ता हैं लेकिन इस बार जिस तरीके से इस्तीफा लिया गया वो तरीका सही नही हैं।
गौरतलब है कि फार्मूला 75 के तहत मंत्रिमंडल से निकाले गए पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर उन्हें हटाने के तरीके से बेहद नाराज और दुखी हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि, इससे मुझे झटका लगा, यह नीति ही गलत है। पार्टी में पूरी जवानी खपा दी, अब कहते हैं वृद्धाश्रम जाओ। यह भाजपा की संस्कृति नहीं, प्रदेश में कामकाज की बात पर वह बोले कि ‘विकास तो जमीन पर दिखना चाहिए यहां विज्ञापन में दिख रहे हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उज्जैन यात्रा के दौरान सिंहस्थ के प्रचार को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं।