उल्लासपूर्वक मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
सेवा बस्तियों में प्रतिभा संपन्न बच्चों का सम्मान
रतलाम,29 अगस्त(इ खबरटुडे)। नगर की सेवा क्षेत्र की प्रसिध्द संस्था सेवा भारती द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। संस्था द्वारा संचालित नगर की 12 सेवा बस्तियों ने संयुक्त रुप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभा संपन्न बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवा बस्ती के बच्चों द्वारा फेन्सी ड्रेस,एकल गीत,सामूहिक गीत,नृत्य,नाटक आदि के माध्यम से राष्ट्रवाद,सामाजिक समरसता एवं चरित्र निर्माण का संदेश दिया गया।
जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.पदमा भामरा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी,जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री योगीन्द्र सागर इजीनियरिंग महाविद्याल की डॉ सीमा भार्गव ने की। विशेष अतिथि के रुप में पतंजलि योग पीठ के अमित चाणोदिया,शिक्षाविद संजय उपाध्याय एवं समाजसेवी वीरेन्द्र पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत विनय मोघे व सतीश शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात शरद फाटक ने श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बच्चों के लिए प्रेरक व उल्लासमय बनाने में सेवा केन्द्र की बहनें संध्या पाटीदार,सुमन त्रिवेदी,किरण कटारे,आभा निमावत,किरण शर्मा,संतोष हाडा,ममता शर्मा का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन रेखा कुमावत ने किया और सुमित्रा अवतानी ने आभार व्यक्त किया।