उत्कृष्ट वर्षा जल संग्रहण के लिए उदयपुर को मिला नेशनल वाटर इनोवेशन अवॉर्ड
उदयपुरर,30 अगस्त(इ खबरटुडे)।जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया की ओर से शुक्रवार को नेशनल वाटर इनोवेशन समिट एन्ड अवार्ड्स कार्यक्रम में उदयपुर जिले को उत्कृष्ट वर्षा जल संग्रहण के लिए निेशनल वाटर इनोवेशन अवॉर्ड से नवाजा गया।
ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, पेयजल और स्वच्छता, जनशक्ति मंत्राल के सचिव उपेंद्र सिंह ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
उदयपुर के नगर निगम आयुक्त कमर उल जमान चौधरी जिला परिषद सीईओ डॉ मंजू व एडिशनल सीईओ आर के अग्रवाल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। जिला परिषद उदयपुर को जिले में किये गए वर्षा जल संग्रहण के कार्य के लिए बेस्ट रेन वाटर हार्वेस्टिंग कैटेगिरी में राष्ट्रीय वाटर इनोवेशन अवार्ड दिया गया।
केन्द्रीय सचिव श्री सिंह ने देश भर से चुनींदा 25 उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों-संस्थाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया। नमामि गंगे परियोजना, यूनिसेफ एवं इजराइल एम्बेसी ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।