उज्जैन में फिर बदला मौसम, तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश
उज्जैन 09 मई(इ खबरटुडे)।उज्जैन में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. अक्षय तृतीया पर शाही स्नान के मौके पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. महाकाल की नगरी मध्यप्रदेश के उज्जैन में अक्षय तृतीया के मौके पर हो रहे सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान में सोमवार तड़के से लेकर करीब 12 बजे तक साधु संतों समेत कम से कम 45 लाख से अधिक श्रद्धालु मोक्षदायिनी क्षिप्रा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। दोपहर बाद आसमान में घने काले बादल छा गए। समाचार लिखे जाने के समय तक उज्जैन में भारी बारिश हो रही है। रिम झिम बारिश में श्रद्धालुओं ने किया स्नान।
मौसम विभाग ने दूसरे शाही स्नान के दिन दोपहर बाद बारिश और आंधी को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया था शाही स्नान के दौरान समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण इंदौर निवासी यशोदाबाई पति कचरूलाल एवं नागदा निवासी भेरूलाल पिता देवीलाल की मौत हो गई।