December 25, 2024

आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नाकाबिले – बर्दाश्त -कलेक्टर

rtm cc1
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
रतलाम 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी.चन्द्रेशखर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाईन फ्लू, मलेरिया, डेगू की रोकथाम के लिये सभी प्रकार के आवश्यक इंतजामों को पुख्ता बनाने के निर्देश दिये है।उन्होने कहा हैं कि छोटी सी छोटी सूचना पर सक्रियतापूर्वक तत्परता से आवश्यक कार्यवाही की जाये ताकि समुचित उपचार समय पर उपलब्ध हो सकें। कलेक्टर ने कहा कि आमजन भी बीमारियों के बचाव के लिये आवश्यक सावधानियॉ बरते।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना खरे द्वारा बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही एवं किये जाने वाले इंतजामों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही उन्होनें बताया कि एम.सी.टी.एस. पोर्टल ऑनलाईन साफ्टवेयर में दिनांक 8 अक्टूबर 2015 की ऑनलाईन रिपोटिंग में राज्य में रतलाम का आठवॉ स्थान है। डॉ. खरे ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में गर्भवती रजिस्ट्रेशन व अपडेशन 88 एवं 79 प्रतिशत है। इसी प्रकार 0-1 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन 76 व अपडेशन 78 प्रतिशत है।
जिले के समस्त नोडल अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।
डॉ. चंदेलकर सिविल सर्जन, डॉ. आर.एन राजलवाल डी.एच.आ. प्रथम, डॉ. जी.आर.गौढ़ डीएचओर द्वितीय, डॉ. वर्षा कुटिल डीएमसीएचओ, डॉ. पंकज शर्मा डीटीओ, डॉ.प्रमोद प्रजापति प्रभारी मलेरिया अधिकारी द्वारा सभी जिले के कार्यक्रमों के बारे में बारी-बारी से विभाग से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर सभी ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बीपीएस/बीसीएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी, डॉ. प्रतिमा शर्मा, डॉ. डांगे, उदयपाल कोल्डचेन इंचार्ज उपस्थित थे।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds