December 25, 2024

आम लोग नहीं ले रहे बैंक ठग्गी की घटनाओ से सबक़,किसान से बैंक की जानकारी लेकर खाते से उड़ाये 90 हजार

online-exam

रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों पर नेट बैंकिंग ,ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी ठग्गी की तमाम खबरों के बाद भी आमजनता इस विषय अब तक लापरवाह देखी जा रही है। लापरवाही के चलते इस बार एक किसान ठग्गी का शिकार हो गया है। नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबोदना निवासी एक किसान के खाते से अज्ञात बदमाश करीब 90 हजार की राशि को निकाल ली। आरोपियों ने पहले किसान से लहसून के रूपये आने की बात पूछी और खाते की जानकारी लेकर पांच बार में राशि निकाल ली गई।

नामली थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरबोदना निवासी जितेन्द्र पिता सुरेन्द्रसिंह के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया ओर उसने फरियादी जितेन्द्र से पूछा की लहसून की राशि अकाउंट में आई की नही। किसान ने अज्ञात व्यक्ति को राशि की जानकारी दे दी ।
तभी अज्ञात बदमाश ने उसके बैंक अकाउंट को हेक कर लिया ओर करीब पांच बार में धीरे-धीरे करके उसने 89995 रुपए की राशि बैंक से निकाल ली गई। जब मोबाइल में राशि निकालने का मैसेज आया तो वह घबरा गया और नामली थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना को बताया। पुलिस ने फिलहाल फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds