आज डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, पेट्रोल हुआ महंगा
नई दिल्ली,05अप्रैल(इ खबर टुडे)।नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेल की कीमतों में राहत के साथ हुई है। शुरुआती तीन दिनों तक आम आदमी को राहत के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से उतार-चढ़ाव शुरू हुआ है। गुरुवार को डीजल के दाम 5 पैसे बढ़ने के बाद आज यानि शुक्रवार को इसके दाम में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़ी है।
इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.91 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.14 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 78.48 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.22 रुपए लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 75.67 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.83 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.93 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.88 रुपए लीटर बिक रहा है।
बता दें कि अप्रैल महीने के पहले दिन से ही तेल के दामों में मिल रही है। सोमवार को जहां पेट्रोल के दामों में कोईं बदलाव नहीं हुआ है वहीं डीजल की कीमत में 5 पैसे की कटौती हुई थी। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को को तेल की कीमतों में कोईं बदलाव नहीं हुआ।