December 25, 2024

आचार संहिता का पालन कराने के लिए 1000 से ज्यादा कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण

DSC_6721

रतलाम 09 मार्च( ई खबर टुडे) आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की जाने वाली आदर्श आचरण संहिता का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थानी बऱबड विधायक सभाग्रह में जिले के मैदानी अमले का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 1000 से ज्यादा कर्मचारी सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर द्वय जितेंद्र सिंह चौहान, सुश्री निशा डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत, सहायक कलेक्टर राहुल धोटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुल पगारे, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, एसडीएम सैलाना रणजीत कुमार, एसडीएम आलोट चन्दरसिंह सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मैदानी अमले को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाने वाली आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए संहिता को बार-बार अच्छे से पढ़ लिया जाए जो भी संशय हो अपने वरिष्ठ अधिकारियों से उनका समाधान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन दूसरों से तो करवाए ही, स्वयं भी शत् प्रतिशत पालन करें। आपके आचरण में स्वतंत्र निर्भीक निर्वाचन के लिए निष्पक्षता झलकना चाहिए। इस दौरान मास्टर ट्रेनर आर.के कटारिया ने विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। निर्वाचन अवधि में संपत्ति विरूपण के विरुद्ध कार्रवाई, निर्वाचन को प्रभावित कर सकने वाले तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम धारा 144 आदि के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पंचायत निरीक्षक, ग्रामीण विकास अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर आदि अमला मौजूद था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds