November 16, 2024

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विक्रम वि वि के संस्कृत प्राध्यापक निलंबित

उज्जैन,08 मई(इ खबरटुडे)। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विक्रम विश्वविघालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर को निलंबित किया गया है।उन्होंने आचार संहिता के विरूद्ध फेसबुक पर भविष्यवाणी की थी ।कांग्रेस की और से युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव बबलू खिची ने शिकायत की थी।

शिकायत में बताया गया था कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संस्कृत विभाग में प्राध्यापक डॉ. राजू मुसलगांवकर के द्वारा 29 अप्रैल 2019 को एक भविष्यवाणी कर भाजपा समर्थित फेसबुक पर पोस्ट की थी, पोस्ट में उन्होंने उल्लेख किया था कि भारतीय जनता पार्टी 300 के पास और एनडीए 300 पार ।”

शिकायत को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला उज्जैन ने संबंधित अधिकारी को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव संभागायुक्त उज्जैन को प्रेषित किया था। संभागायुक्त, ने निलंबन किये जाने की अनुशंसा की गई। इस आधार पर कुलसचिव डा डी एस बग्गा ने डॉ. राजू मुसलगांवकर, प्राध्यापक, ज्योर्तिविज्ञान अ.शा., विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन को मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 एवं परिनियम 31 की धारा 53 (1) (ए) के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया । निलंबन अवधि में इन्हें भौमिकी अ.शा. में अटैच किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है।

You may have missed