असोटी-बल्लभगढ़ के नजदीक तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग
नई दिल्ली,29 अगस्त(इ खबरटुडे)। हरियाणा के असोटी-बल्लभगढ़ के नजदीक आज सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आग सुबह पौने आठ बजे के आसपास लगी। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन में आग लगने की वजह से रेल रुट प्रभावित हुआ है। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंचकर ट्रेन की आग बुझाने में जुटी हुई हैं।उत्तरी रेलवे के CPRO के अनुसार, ‘तेलगांना एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी सुबह 7.43 बजे मिली थी। यह घटना हरियाणा के असोटी-बल्लभगढ़ के नजदीक हुई। सभी यात्री इस घटना के बाद सुरक्षित हैं। इस रुट पर ट्रेनों की अप-डाउन सर्विस प्रभावित हुई हैं। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना एक्सप्रेस में आग पहले पैंट्री कार में लगी, इसके बाद आग ने साथ के तीन डब्बों को चपेट में ले लिया। आग की सूचना के बाद आला अधिकारी हरकत में आ गए और मौके पर तत्काल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ बचाव दल को भेजा गया।