December 26, 2024

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री

gehlot-pilot

नई दिल्ली, 14 दिसंबर(इ खबरटुडे)। अशोक गहलोत राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गहलोत तीसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे. जयपुर और दिल्ली में तीन दिन तक चली लंबी कशमकश के बाद आखिरकार दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी ने शुक्रवार को अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी. सचिन पायलट प्रदेश के उप मुख्यमंत्री होंगे

राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत का जादू आखिरकार इस बार भी चल गया. मंगलवार को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद सीएम का नाम तय करने के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच गए थे. बुधवार को पर्यवेक्षक वेणुगोपाल ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर उनका मत जानने का प्रयास किया. लेकिन सीएम पद के दावेदार अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नामों में से किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी.

आलाकमान ने दिल्ली बुलाकर की बात
इस पर बैठक में सीएम का नाम तय करने का फैसला आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पास किया गया था. उसके बाद वेणुगोपाल ने विधायकों से वन-टू-वन फीडबैक भी लिया था. पर्यवेक्षक वेणुगोपाल ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंप दी. सीएम फेस के विवाद को देखते हुए आलाकमान ने गहलोत व पायलट को दिल्ली बुलाया. लेकिन गुरुवार को भी दिल्ली में दिनभर चले सियासी ड्रामे के बावजूद देर रात तक सहमति नहीं बन पाई. शुक्रवार को दोपहर में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों के साथ फिर बैठक की. बैठक में बतौर मुख्यमंत्री गहलोत और उप मुख्यमंत्री के लिए पायलट के नाम पर मुहर लगा दी. उसके बाद शाम सवा चार बजे दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में पयवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नामों की औपचारिक घोषणा की.

गहलोत दो बार पहले संभाल चुके हैं प्रदेश की बागडोर

अशोक गहलोत का जन्‍म 3 मई 1951 को जोधपुर में हुआ. गहलोत के पिता स्‍व. लक्ष्‍मण सिंह गहलोत जादूगर थे. अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्‍नातक डिग्री की और अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर डिग्री की. गहलोत का विवाह 27 नवम्‍बर, 1977 को सुनीता गहलोत के साथ हुआ. गहलोत के एक पुत्र (वैभव गहलोत) और एक पुत्री (सोनिया गहलोत) हैं. गहलोत को जादू और घूमना-फिरना पसन्‍द है. गहलोत इससे पूर्व दो बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds