November 22, 2024

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद,4 गिरफ्तार

रतलाम,७ अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले की रिंगनोद पुलिस ने आज एक बडी सफलता अर्जित करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार बरामद किए है। इस सफलता पर एसपी ने पुलिस दल को दस हजार रु.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रिंगनोद पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर कलालिया फन्टा पर घेराबन्दी कर चार संदिग्घ युवकों को पकडा। इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से ३ पिस्टल,१ रिवाल्वर,३ बारह बोर के देसी कट्टे तथा एक ३१५ बोर का कट्टा इस तरह कुल आठ हथियार तथा बडी संख्या में जिन्दा कारतूस जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीतेश पिता कैलाश राठौर २५ नि.डोडीया मीणा मन्दसौर,पंकज उर्फ पिंकेश पिता बाबूलाल पंवार बंाछडा नि.ग्राम लकमाखेडी जि.मन्दसौर,कालूसिंह पिता गोपालसिंह सौंधिया नि.ग्राम सिंधवन जि.मन्दसौर तथा पंकजनाथ पिता दुर्गानाथ योगी नि.पाल्यामारु जि.मन्दसौर है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ये अवैध हथियार जालमसिह सरदार सिकलीगर नि.ग्राम सिंघाना जिला धार से खरीदना बताया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के ठिकानों पर भी छापे मारे लेकिन वह हाथ नहीं आया।
एसपी श्री शर्मा ने बताया उक्त प्रशंसनीय कार्य व सफलता पर रिंगनोद थाना प्रभारी,ढोढर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को संयुक्त रुप से दस हजार रु.का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

You may have missed