December 26, 2024

अलर्ट के बाद उत्तराखंड में शुरू हुई बारिश और बर्फबारी, बढ़ी हाड़ कंपाने वाली ठंड

tufaan

नई दिल्ली,22 जनवरी (इ खबरटुडे)।उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून में भी शाम से ही हल्की बारिश हुई। वहीं देर रात मसूरी में ओलावृष्टि भी हुई। केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, नंदा घुंघटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इसके बाद से ही मौसम में ठंडक बढ़ गई है।जबकि निचले क्षेत्रों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी देर शाम तक भी रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। निचले क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से कोरी ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर अपने घरों में ही दुबके रहे।

वहीं हल्द्वानी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी सोमवार देर शाम मौसम ने करवट बदल ली। हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई। रानीखेत में भी शाम को बूंदाबांदी हुई। अल्मोड़ा में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। पिथौरागढ़ जिले में अधिकतर जगहों पर सोमवार सुबह से बादल छाए रहे।

शाम चार बजे बाद हंसलिंग, पंचाचूली, नाग्निधुरा, राजरंभा, छिपलाकेदार में बर्फबारी शुरू हो गई। तराई में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाने के साथ ही बादल छाए रहे। सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले का अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे लुढ़ककर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नैनीताल का अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds