September 23, 2024

अयोध्या मामले पर नदवी का यू टर्न, कहा- करेंगे कोर्ट के फैसले का इंतजार

लखनऊ,02मार्च(इ खबरटुडे)।अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का समर्थन करने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर किए गए मौलाना सलमान नदवी ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने पूरे मामले में अपने कदम पीछे हटाते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे।

खबरों के अनुसार नदवी ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि ‘मैं खुद को राम मंदिर मुद्दे से अलग करता हूं। हम इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे।’हालांकि, बोर्ड में अपनी वापसी को लेकर उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि ‘मैं ऑल इंडिया मुस्लम पर्सनल लॉ बोर्ड में तभी लौटूंगा जब इसमें से असदुद्दीन ओवैसी और कमाल फारूकी को हटा दिया जाएगा।’बता दें कि नदवी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वकालत किए जाने के बाद उन्हें बोर्ड की सदस्यता से हटा दिया गया था वहीं उन पर कई आरोप भी लगे थे।

You may have missed