January 24, 2025

अब रोज खिलाएंगे डॉट्स की दवा-सैलाना विधायक श्रीमती चारेल

gov.rtm

रतलाम,04 नवंबर (इ खबरटुडे)।डॉ अभय ओहरी जिला नोडल अधिकारी रतलाम ने बताया कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी यूनिट सैलाना में डॉट्स की नई पद्धति की नई औषधियां डेली डॉट्स का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता चारेल के आतिथ्य में सैलाना में टीबी के मरीजों को गोली खिलाकर किया गया ।

वर्तमान में डॉट्स कार्यक्रम वर्ष 2003 से जिले में आरंभ है , जिसमें टीबी मरीजों को सप्ताह में 3 दिन दवाई खिलाई जाती थी , किंतु अब भारत सरकार द्वारा डॉट्स पद्धति में आंशिक संशोधन करते हुए अल्टरनेट की अपेक्षा रोजाना के मान से दी जाना निश्चित की गई है । दिल्ली डॉट्स पद्धती की दवाइयां भी मरीजों को डॉट्स प्रोवाइडर के माध्यम से ही खिलाई जाएगी , यहां जिले में पहले से डेली डॉट्स केवल गंभीर मरीजों को तथा HIV संक्रमित मरीजों को दी जाती थी ।

इस प्रकार राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को रोजाना टोर्च की सुविधा क्रमबद्ध रूप से आरंभ की जा रही है । कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभय ओहरी, बीएमओ डॉ कमल किशोर ,डॉ प्रदीप सारस्वत, कमल डाबर महेश मेहरा, खंड विस्तार प्रशिक्षक कैलाश यादव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आभार डॉक्टर अभय ओहरी ने माना ।

You may have missed