देश-विदेशरतलाम

अटल ज्योति अभियान रथ गांव-गांव पहुंचेगा

रतलाम 6 अप्रैल  (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में 7 अप्रैल से घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया अटल ज्योति अभियान रथ को आज कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

 यह रथ जिले के सभी ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं को मध्यप्रदेश सरकार व्दारा उठाए गए कदमों की जानकारी देगा। अटल ज्योति अभियान में 24 घंटे विद्युत प्रदाय से घरों में खुशहाली आएगी एवं कृषि,आर्थिक विकास तथा संचार उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।शिक्षा सुविधा में वृद्धि और सुधार,स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि तथा रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के बढ़ने के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों की जीविका बेहतर होगी।
       इस अवसर पर अपर कलेक्टर निर्मल उपाध्याय, एसडीएम रतलाम शहर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button