May 19, 2024

अटल ज्योति अभियान- रतलाम जिले के सभी घरों में 24 घंटे बिजली प्रदाय होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा  नितिन गडकरी 7 अप्रैल को शुभारंभ करेंगे
रतलाम 6 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के सभी घरों में 24घंटे बिजली प्रदाय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी 7 अप्रैल को दोपहर साढे तीन बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं वन मंत्री  सरताज सिंह,ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री मनोहर ऊँटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित होंगे। 
 अटल ज्योति अभियान में योजना क्रियान्वयन का स्वरूप
रतलाम जिले में अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजना पर 110.70 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। कुल विद्यमान 202 फीडर को विभक्त किया जाना है। इससे 1053 ग्राम लाभान्वित होंगे। अधोसंरचना के प्रमुख कार्य 33/11 के.व्ही. के चार नवीन उपकेन्द्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही पांच अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर एवं 15 पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है।  26.40 कि.मी. 33 के.व्ही.लाईन एवं 1213 कि.मी.11 के.व्ही. लाईन का निर्माण किया गया है। एरियल बंच केबल लाईन की स्थापना 836 कि.मी.में की गई है। 25 के.व्ही.ए. के 1711वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ 137ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की गई है। इससे घरेलू कनेक्शन में 10323 कनेक्शनों की वृद्धि हुई है। 20375 घरेलू अनमीटर कनेक्शनों को मीटरीकृत किया गया है।
रतलाम जिले की अन्य जानकारी
रतलाम जिले की जनसंख्या 14 लाख 54 हजार 483 तथा कुल ग्रामों की संख्या 1053 हैं। कुल विद्युत उपभोक्ता 2 लाख 90 हजार 54 हैं। स्थाई कृषि पंप उपभोक्ता 71 हजार 451 हैं। जिले में विद्युत भार 185 मेगावाट प्रतिदिन औसत है। 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र संख्या 72 है तथा 11 के.व्ही. फीडर्स की संख्या 351 है। ग्रामीण फीडर 303 तथा शहरी फीडर 48 हैं। इसके अलावा 864 कि.मी. 33 के.व्ही.फीडर्स की लम्बाई तथा 11 के.व्ही. लाईनों की लम्बाई 6729 कि.मी. है। एरियल बंच केबल निम्नदाब की लाईन 931 कि.मी. तथा निम्नदाब लाईन (कण्डक्टर) 13687 कि.मी. है।
अभियान के लाभ
अटल ज्योति अभियान में 24 घंटे विद्युत प्रदाय से घरों में खुशहाली आएगी एवं कृषि,आर्थिक विकास तथा संचार उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।शिक्षा सुविधा में वृद्धि और सुधार,स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि तथा रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होने के साथ ही लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के बढ़ने के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों की जीविका बेहतर होगी।
अटल ज्योति अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी फीडरों पर मीटर डाटा अधिग्रहण प्रणाली स्थापित की गई है। इसके व्दारा समस्त 33 के.व्ही. तथा 11 के.व्ही. विद्युत प्रवाह को रिमोट पद्धति से केन्द्रीय सर्वर पर पढ़ा जा सकेगा। इस तरह प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपलब्धता पर सतत् निगरानी रखी जा सकेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds