November 16, 2024

अखिलेश के सामने ही मायावती ने दी नसीहत: SP के लोगों को BSP से अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत

लखनऊ,21 अप्रैल (इ खबर टुडे )।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जो अखिलेश यादव के मन में खटक सकता है. दरअसल, फिरोजाबादा में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे, तभी अपने भाषण को बीच में रोककर मायावती ने सपा के लोगों को बसपा से बहुत कुछ सीखने की नसीहत दे डाली.

मायावती ने सपा कार्यकर्ताओं के अनुशासन सीखने की नसीहत दी. बता दें कि फिरोजबादा से समाजवादी पार्टी की टिकट पर अक्षय यादव गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जो अपने चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ मैदान में हैं.

फिरोजाबाद में रैली के दौरान मायावती ने अपने भाषण को बीच में ही रोककर कहा कि ‘आपलोग ये जो बीच में, जो नारेबाजी लगाते हैं, हल्ला करते हैं, आपलोगों को थोड़ा बीएसपी के लोगों से सीखना चाहिए कि कैसे वे अपनी बात रखते….मेरी बात सुनते हैं. समाजवादी पार्टी के लोगों को भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.’ बता दें कि जिस मंच पर मायावती ने ये बातें कहीं, उस दौरान उसी मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

You may have missed