November 14, 2024

अंतरप्रांतीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह धराया,चार आरोपी गिरफ्तार,चार फरार की तलाश

मजदूरी करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाते और बाइक चुराकर बेचते थे
 
रतलाम 23 जनवरी(इ खबरटुडे)।जिले की बाजना पुलिस ने अंतरप्रांतीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चार अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों ने मध्यप्रदेश के अलावा दमनद्वीप, गोवा, राजस्थान, गुजरात व राजस्थान से वाहन चोरी करना बताया है। इनके कब्जे से अब तक आठ लाख रुपए से अधिक कीमत की 20 बाइकें बरामद की जा चुकी है।
एएसपी प्रशांत चौबे ने शनिवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर वाहन चोर गिरोह पकड़ने का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अविनाश शर्मा के निर्देशन व सैलाना एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बाजना थाना प्रभारी वरुण तिवारी व उनकी टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को पकडने व उनसे बाइकें बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर की सूचना पर वाहन चेैकिंग के दौरान चोरी का  खुलासा
पुलिस ने 22 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर वाहन चेैकिंग के दौरान आरोपी हेमचंद पिता पूंजा भगौरा (25) निवासी ग्राम जाम्बुवानिया, देवीलाल पिता भागाजी गामड़ (20) निवासी ग्राम हरकलाकला व पंकज उर्फ पिंकेश पिता वागू निनामा (20) निवासी ग्राम जाम्बुखादन को चोरी की एक बाइक पर जाते पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक 31 दिसंबर 2015 को बाजना कस्बे के बस स्टैंड से चोरी करना बताया। उक्त बाइक जब्त कर आरोपियों से अ्न्य वारदातों के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने रतलाम नगर के टाटानगर, जिले के पिपलौदा, मंदसौर, राजस्थान के बांसवाड़ा, महाराष्ट्र, गुजरात के वापी व बलसाड़, दमनद्वीप व गोवा से बाइकें चुराना बताया।
इनके चार ओर अन्य साथी दिलीप निवासी ग्राम भंडारिया, सुनील निवासी ग्राम भोजपुरा, रंगलाल व राधू दोनों निवासी ग्राम ठिकरिया भी है। वे भाग निकले, उनकी तलाश की जा रही है। वाहन चोरों को पकड़ने व बाइकें बरामद करने गए दल में एएसआई बीएस राठौर, आरक्षक लाखनसिंह, नरेंद्रसिंह, सतपालसिंह, खीमसिंह, अश्विन भावसार आदि भी शामिल थे। गिरोह का पर्दाफास करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
पांच से दस हजार में बेचते थे बाइक
पुलिस के अनुसार आरोपी मजदूरी करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाते थे। वहां से वे बाइक चुराकर बाजना थाना क्षेत्र के विभिन्ना गांवों व बाजना से लगे राजस्थान के गांवों में पांच से दस हजार रुपए में एक बाइक बेचते थे। आरोपी मध्यप्रदेश की गाड़ियों की नम्बर प्लेट पर राजस्थान और राजस्थान की नम्बर प्लेट पर मध्यप्रदेश के आरटीओ के रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखकर गाड़िया बेचने का काम कर रहे थे। इसी प्रकार गुजरात, महाराष्ट , गोवा आदि स्थानों से चुराई बाइकों पर भी मध्यप्रदेश व राजस्थान के नम्बर लिख दिए गए।

You may have missed

This will close in 0 seconds