November 27, 2024

अंतरजिला चोर गिरोह गिरफ्तार

रतलाम 26 सितम्बर(इ खबरटुडे)। बीती रात को गश्त के दौरान पुलिस ने प्रताप नगर चौराहा से स्टेशन रोड पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि पुलिस को चक्मा देकर एक बदमाश मौके से भाग निकाला।

पुलिस कन्ट्रोल रूम पर सीएसपी संतोषसिंह भदौरिया ने बताया कि बीती रात को स्टेशन रोड पुलिस ने रात्रिगश्त के दौरान बौलेरो पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 42 जी 0703 को रोका तो उसमें सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने वाहन का पीछा कर घेराबंदी कर वाहन को रोका और उसमें सवार पांच लोगों को पकड़ा। पकड़ाए पांच बदमाशों ने थाने पर अपना नाम दिलीप पिता भागीरथ मालवीय निवासी जूनापानी खेडा थाना तराना (उजैन), राजेश पिता बाबूलाल निवासी बस स्टैण्ड हाटपिपलिया (देवास), चरणजीत पिता बिसासिंह निवासी सरकारी क्वार्टर निरंजन पुरा इंदौर, बद्री पिता भेरूलाल निवासी अमुना औद्योगिक क्षेत्र देवास तथा भेरू पिता बग्गा निवासी ग्राम अमुना थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास बताया। बदमाशों के कब्जे से चोरी किएगए कॉपर वायर एवं कॉपर छडे जब्त कर ली गई हैं। गिरफ्तार बदमाश अंतरजिला चोर गिरोह के सदस्य होकर उनका सरगहना मुन्ना पिता धन्ना निवासी बालगढ़ थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास मौके से भागने में सफल हो गया। फरार मुन्ना पर 9 अपराध पंजीबध्दहैं। जबकि गिरफ्तार बदमाश दिलीप मालवीय के विरूध्द वाहन चोरी के 2 अपराध, राजेश एवं बद्री पर 2-2 प्रकरण, भेरूलाल पर 1 चोरी के मामले पंजीबध्द हैं। बदमाश राजेश के विरूध्द स्थायी वारंट जारी किया गया हैं और वह जिला देवास से फरार चल रहा हैं। बदमाशों को पकडने में स्टेशन रोड थाने के निरी. राजेशसिंह चौहान, आर.एस. परमार, प्रधान आरक्षक शंकरसिंह, आरक्षक विदेशसिंह, रमेशजोशी, अर्जुन माली, सुधीरसिंह, रघुवीर एवं महेन्द्र की अहम भूमिका रही।

 

You may have missed