December 24, 2024

नेहरू युवा केंद्रम द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

vijay

रतलाम,08फरवरी(इ खबर टुडे)। नेहरू युवा केंद्र रतलाम द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भदवासा विकासखंड जावरा जिला रतलाम में दिनांक 05-02-2023 से 07-02-2023 तक आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र रतलाम के पूर्व जिला युवा समन्वयक करण सिंह सोनगरा द्वारा किया गया। व तत्कालीन जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव द्वारा युवाओं का नेतृत्व किया गया व नेहरू युवा केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।

इसी क्रम में प्रतिदिन 3 सेशन रखे गए जिसमें प्रथम सेशन 05-02-2023 के विषय – युवा मंडल विकास कार्य एवं उसके महत्व, आनंद की ओर के संबंध में रिसोर्स पर्सन के रूप में करण सिंह सोनगरा जी, श्रीमती सीमा अग्निहोत्री जी द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।

इसी क्रम में दूसरे सेशन 06-02-2023 के विषय – कौशल विकास , उद्यमशीलता , नेतृत्व के प्रकार, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका, स्वावलंबी ग्राम एवं नेतृत्व विकास के संबंध में पुष्पेंद्र चोर्डिया, विजय उपाध्याय जी, विकास शैवाल जी, रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।

इसी क्रम में अंतिम सेशन 07-02-2023 के विषय – भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका, व्यक्तित्व विकास के संबंध में बंसीलाल कुमावत, अब्दुल सलाम खोकर द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।

अंत में कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदीप चौधरी जी सांसद प्रतिनिधि जावरा, मंदसौर, नीमच, समाजसेवी सैयद अमजद अली व नामली थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति कटारे जी, उपस्थित रहे व राष्ट्रीय आजीविका संसाधन संस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों का भी पूर्णत: सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में आभार प्रकट नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल कर्मवीर सिंह जी द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds