अब 15 दिन में अपडेट होगा आपका सिबिल स्कोर, आरबीआई ने जारी किए नए निर्देश

अब सभी बैंक संस्थाओं को 15 दिन में लोगों का सिबिल स्कोर अपडेट करना होगा। इस संबंध में आरबीआई ने सभी फाइनेंशियत संस्थाओं को निर्देश जारी किए हैं। पहले यह अपडेट एक महीने से अधिक समय में होता था, जिस कारण कई बार बिना अपडेट के ही लोगों का सिबिल स्कोर दिखा जा रहा था। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नए नियमों के तहत क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम को अपेडट कर दिया है। इन नियमों के तहत अब बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं करे लोगों का फाइनेंसियल लेनदेन का डाटा क्रेडिट ब्यूरो को 15 दिन में अपडेट करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाली वित्तीय संस्थाओं को आरबीआई के नियमों की उल्लंघना मानते हुए जुर्माना लगाया जा सकता है। यह नियम एक जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं। पहले यह डाटा एक महीने से भी ज्यादा समय में अपडेट होता था।
लाभ भी और नुकसान भी
क्रेडिट स्कोर एक महीने की बजाय 15 दिन में अपडेट होने के अपने लाभ तथा नुकसान भी हैं। इस तेज हुए प्रोसेस के कारण जो लोग समय पर अपना ऋण चुकाते हैं, उनको लाभ होगा क्योंकि उनके ऋण की किस्त जमा करवाते ही उनका क्रेडिट स्कोर तुरंत अपडेट हो जाएगा। इसके अलावा जो लोग समय पर अपना ऋण नहीं चुकाते हैं, उनको परेशानी हो सकती है। कई बार ऐसे लोगों को क्रेडिट स्कोर समय पर अपडेट नहीं होने के कारण यह लोग क्रेडिट स्कोर खराब होने के बावजूद ऋण ले लेते थे।
जल्द सुधर जाएगी सिबिल
जो लोग ऋण लेते हैं और उसक समय पर जमा करवा देते हैं तो उनका पहले क्रेडिट स्कोर एक महीने बाद ही सुधरता था। अब इन लोगों का क्रेडिट स्कोर 15 दिन में ही सुधर जाएगा। ऐसे लोगों को अब अपना क्रेडिट स्कोर सुधरने के लिए एक महीना का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले अपेडट होते-होते दो महीने का भी समय लग जाता था।
क्रेडिट स्कोर की कैटेगरी
बैंक से लोन लेते समय आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। इसलिए आपको जानना चाहिए कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है और उसको अच्छा माना जाए या फिर नहीं। आइए बताते हैं आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या फिर अच्छा। क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो फिर आपका लेनदेन सही समय पर हुआ है और आप ऋण लेने के लिए एक पात्र व्यक्ति हैं। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तो फिर आपको बैंकों से ऋण लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्कोर – केटेगरी
300–579 खराब
580–669 औसत
670–739 अच्छा
740–799 बहुत अच्छा
800+ बेहतर