December 24, 2024

बस और बाइक की भीषण टक्कर/ पत्‍नी से मिलने के लिए जा रहे युवक और मित्र की मोके पर दर्दनाक मौत

accident

उज्जैन,13 जून (इ खबर टुडे)। शामगढ़ निवासी युवक पत्नी से मिलने के लिए मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ घट्टिया स्थित ससुराल जा रहा था। रास्ते में दोनों को एक तेज रफ्तार बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों युवकाें की मौत हो गई। झारड़ा पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पुत्र अमर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिस्निया शामगढ़ व उसका दोस्त कमल पुत्र भगवान उम्र 19 वर्ष निवासी बिस्निया सोमवार को बाइक से घट्टिया स्थित जितेंद्र की ससुराल जा रहे थे।

उसी दौरान झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडीखेडी के पास एक तेज रफ्तार बस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जितेंद्र व कमल की मौत हो गई। दोनों युवकों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई।

स्वजन ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी घट्टिया स्थित अपने मायके में थी। जिससे मिलने के लिए जितेंद्र दोस्त के साथ ससुराल जा रहा था। मगर हादसे का शिकार हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds