February 1, 2025

Love Jihad : लव जेहाद की आशंका में युवक युवती को पकडा,बडौदा से रतलाम आए थे दोनो

love jehad

रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बडौदा से भाग कर आए युवक युवती को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जेहाद की आशंका में पकडा। दोनो बडौदा से भागकर आए थे। युवक मुस्लिम धर्मावलम्बी था,जबकि युवती अन्य धर्म की थी। युवक युवती को पुलिस को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर में एक युवक युवती को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। युवक का नाम सैयद तौसीफ अली था,जबकि युवती हिन्दू थी। लव जेहाद की आशंका होने पर कार्यकर्ताओं ने उक्त दोनो को पुलिस के हवाले किया,ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

स्टेशन रोड पुलिस थाने पर टीआई किशोर पाटनवाला ने युवक युवती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनो ही बडौदा के रहने वाले है और बडौदा से निकाह करने के इरादे से रतलाम पंहुचे थे। पुलिस ने युवती के परिजनों से सम्पर्क किया और उन्हे रतलाम बुलाया है,ताकि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा सके। युवती के परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए है।

You may have missed