November 20, 2024

‘आप पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे…’, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का राहुल गांधी पर तीखा हमला

पटना, 01फ़रवरी(इ खबर टुडे)। ” आप पप्पू हैं, पप्पू ही रहेंगे और अपनी चुटकुलेबाजी से देश का मनोरंजन करते रहेंगे।” ये तीखा हमला जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने जाति आधारित गणना का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर किया है । उन्होंने बुधवार को टवीट किया-“आप पप्पू हैं, पप्पू ही रहेंगे।”

ललन सिंह ने लिखा कि जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार का निश्चय था और यह मुद्दा उन्होंने वी. पी. सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था।

ललन सिंह ने यह भी कहा कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जदयू की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया। राहुल गांधी ने मौन रहकर उसका समर्थन किया।

उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए। इन्हीं कारणों से कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है। अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

You may have missed